भोपाल। अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग में आज कृष्णा गाजरे की घातक गेंदबाजी से महाराणा प्रताप हाउस ने शिवाजी हाउस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में अंडर 12 एवं अंडर 14 के रिटर्न मैच इन दोनों खेले जा रहे हैं।
ओल्ड केपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अंडर 12 रिटर्न एज ग्रुप मे शिवाजी हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों की में 9 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। साधक जैन ने 15 और अक्षांश अहिरवार ने 8 बनाए। प्रताप हाउस की गेंदबाजी में कृष्णा गाजरें ने 4,रौनक कौशिक और दिव्यान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में महाराणा प्रताप हाउस ने 11 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। शिवाजी हाउस की तरफ से रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिए। रौनक कौशिक को मैन आफ द मैच को दिया गया।
जय हिंद हाउस दो विकेट से जीता
दूसरा रिटर्न लीग मैच अंडर 14 एज ग्रुप में वन्देमातरम और जयहिंद के बीच खेला गया जिसमें वन्देमातरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। वंश मेश्राम ने 52 राशि सोनी 16 आदित्य सोलंकी ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में मार्तण्ड पाल ने 6 और अंश उपाध्याय ने 2 विकेट लिए।
जवाब में जयहिंद हाउस ने 30वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए और मैच 2 विकेट से जीता। अथर्व ने 18,केतन रेवाड़ीकर ने 17 और मार्तण्ड पाल ने 13 रन बनाए। वन्देमातरम की गेंदबाजी में वंश मेश्राम वंश पुवार आदित्य सोलंकी ने ने 2-2 राशि सोनी और आयुष्मान सक्सेना ने 1-1 विकेट लिए। ये मैच जयहिंद 2 विकेट से जीता। मार्तण्ड पाल मेन आफ द मैच बने।अजय श्रीवास्तव, महामंत्री, अखिल भारतीय कायस्थ समाज एवं प्रांतीय अध्यक्ष म प्र अधिकारी कर्मचारी महासंघ और डॉ ब्रजेश श्रीवास्तव, सीनियर प्लेयर ने मेन आफ द मैच के पुरस्कार प्रदान किए।