भोपाल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अरेरा क्रिकेट अकादमी अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर कैंप,लीग एवं इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई 2025 से ओल्ड केपियन क्रिकेट मैदान पर करने जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह कल सुबह 9:30 बजे करेंगे।
अरेरा क्रिकेट अकादमी के हेड कोच सुरेश चेनानी ने बताया कि अकादमी द्वारा समर कैंप में खिलाड़ियों के खेल कौशल के विकास और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए विशेष फिटनेस कैंप लगाया जा रहा है। साथ ही अरेरा प्रीमियर लीग विभिन्न एज ग्रुप (गर्ल्स ब्वॉयज मिक्स) में आयोजित की जा रही है।अरेरा प्रीमियर लीग अंडर 12, 14, 16 और सीनियर ग्रुप की इंटर हाउस लीग लीग में भी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्रुवनारायण सिंह पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष बीडीसीए के मुख्य आतिथ्य में कल सुबह 9.30 किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीसीए मैनेजिंग कमेटी, वन्दे मातरम और अरेरा अकादमी के सभी सदस्यों के साथ पालकगण भी उपस्थित होंगे।