भोपाल। गौरांग के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत अरेरा क्रिकेट अकादमी ने अंकुर अकादमी को छह विकेट से हराते हुए बोनीफाई जूनियर क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्कूल के मैदान पर अरेरा अकादमी ने टॉस जीत कर अंकुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी अंकुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। उसकी ओर से कनिष्क ने 27 रनों की पारी खेली। नीरज ने चार विकेट चटकाए। गौरांग को तीन सफलताएं मिलीं। जवाबी पारी में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 18वें ओवर में छह विकेट रहते जीत हासिल कर ली। युवराज सोलंकी ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। गौरांग ने 13 दौड़ें पूरी कीं। उन्हें ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एथलेटिक्स एसोसिएशन के विष्णुकांत सहाए ने ट्रॉफी प्रदान की। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को राजीव गांधी क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।