भोपाल: ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आयोजित 13वीं अरविन्द चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाट्न अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ध्रुवनारायण सिंह, संचालक मिलन केटर्स रामबाबू शर्मा और संचालक अंकिता कंस्ट्रक्शन संभव रावत ने आयोजक अभय कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया। इस मौके पर आज खेले गए मैचो में नगर निगम भोपाल और डीजीपी इलेवंन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया
उद्घाटन मुकाबला नगर निगम भोपाल और पत्रकार एकादश के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने आदित्य गुप्ता के 36 ओर अश्विन सोलंकी के 31 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाएं। नगर निगम भोपाल की ओर से अरविंद चौहान ने 4 विकेट लिए। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम भोपाल की टीम ने रवि नरवरे के 56, मुनाजिर अली के 31 और अरविन्द चौहान के 26 रनों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।पत्रकार एकादश की ओर से शेखर ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच नगर निगम की टीम ने एक विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच नगर निगम के अरविन्द चौहान को उनके दौहरे प्रदर्शन के लिए दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला डीजीपी इलेवन और शेखर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखर इलेवन की टीम 18.4 ओवरों में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई।डीजीपी इलेवन की ओर से शुभम चौहान और विनय वर्मा ने 2-2 विकेट लिए।102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजीपी इलेवन की टीम ने हेमंत शाक्य के 59 और विनय वर्मा के 34 रनों की मदद से 10.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस प्रकार यह मैच डीजीपी इलेवन में 9 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच डीजीपी इलेवन के विनय वर्मा को उनके दौहरे प्रदर्शन के लिए दिया ।
इसके पूर्व आज टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य एवं अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर प्रशांत सेंगर को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्रुवनारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा दोनों कमेंटेटरों को शाल श्रीफल देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।