भोपाल। 13 वीं अरविन्द चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता -2025 का सुपर हिटर्स ने जीता खिताब।उसने फाइनल मुकाबले में आरएनटीयू को 91रनों से हराकर यह शानदार कारनामा किया। विजेता उपविजेता टीमों को एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे ने पुरस्कृत किया। ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आयोजित 13वीं अरविन्द चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला सुपर हिटर्स और आरएनटीयू के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुआ सुपर हिटर्स की टीम ने सौरव यादव के 65 ओर साहिल रजक के 45 रनो की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाएं। 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएनटीयू की टीम 15.5 ओवरों में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुपर हिटर्स की ओर से राज सोनकर ने 3, वैभव और पुष्पेंद्र ने दो-दो विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच सुपर हिटर्स की टीम ने 91 रनों से जीतकर खिताब अर्जित किया। पुरस्कार वितरण एलएनसिटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे, रविंद्र साहू,वरिष्ठ क्रिकेटर प्रदीप याग्निक एवं आयोजक अभय कुमार चतुर्वेदी ने किया।
पुरस्कार निम्न अनुसार है-:
1. मैन ऑफ द मैच फाइनल- सौरभ यादव , सुपर हिटर्स
2. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- साहिल रजक , सुपर हीटर्स
3. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- पुष्पेंद्र चौहान, सुपर हीटर्स
4. सर्वश्रेष्ठ फील्डर- शेखर दीक्षित, कॉकटेल इलेवन
5. मैन ऑफ द टूर्नामेंट- सचिन जैन , कॉकटेल इलेवन!
7. उपविजेता- आरएनटीयू !
8. विजेता-सुपर हिटर्स !