भोपाल | मध्यप्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में छिंदवाड़ा में आयोजित 57 वीं मप्र राज्य शतरंज चैपिंयनशिप में भोपाल के अश्विन डेनियल चैंपियन बने। जबकि भोपाल के सौरभ चौबे को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा प्रतियोगिता में रेवांश वैद्य10वें, प्रज्वल सुहाने 14 वें,काव्यांश अग्रवाल 15वें और देवांश पंथी 20वें स्थान पर रहे। अंडर 15 में भोपाल के देवेंद्र परमार तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 17 में भोपाल की ऐेश्वर्या डेनियल तीसरे स्थान पर रही।