28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Asia Cup IND vs PAK 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान ने बनाई नई राणनीति

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। शनिवार, 9 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच खेला जा रहा। पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। उस मैच में पाकिस्तान ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी। वहीं, प्लेइंग इलेवन भारत के खिलाफ रखी है।

भारत के खिलाफ भी मोहम्मद नवाज डग आउट में रहेंगे।शादाब खान की फॉर्म पाकिस्तान के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। क्योंकि, पहले मैच में भारत के खिलाफ शादाब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इस साल की शुरुआत में अपना आखिरी वनडे शतक लगाने के बाद से फखर जमान भी फॉर्म में नहीं हैं।भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः-इमाम, फखर, बाबर ( कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार, शादाब, फहीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles