भोपाल: 10 से 17 जुलाई तक Asia Triathlon Youth Development Camp का आयोजन जालान यूनिवर्सिटी कम्पार पेराक मलेशिया में किया जा रहा है। ओलम्पिक काउंसिल आफ एशिया (OCA) वर्ल्ड ट्रायथलॉन के सहयोग से यह कैम्प आयोजित कर रहा है। म.प्र. राज्य ट्रायथलॉन अकादमी की खिलाड़ी कु. दुर्विशा पवार का चयन मलेशिया में लगने वाले इस केम्प के लिए किया गया हैै।
उल्लेखनीय है कि हॉल ही में कु. दुर्विशा ने पोखरा नेपाल में आयोजित एषिया कप ट्रॉयथलॉन चैम्पियनशिप 2024 में (01ः11ः55 समय) कर रजत पदक प्राप्त किया था। कु. दुर्विशा पवार म.प्र. राज्य ट्रायथ्लॉन अकादमी भोपाल में प्रशिक्षक केप्टन मनोज कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।