32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Asian Games: शूटिंग में सरनोबत ने जीता गोल्ड,पुरुष हाकी टीम ने हांगकांग को 26-0 से धोया

जकार्ता। एशियाई खेलों में भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल जुड़ गया है। महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर ने निराश किया और इसी इवेंट में छठे नंबर पर रहीं। राही सरनोबत ने 34 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जो गेम्स रिकॉर्ड भी है।इस तरह से भारत के खाते में ये चौथा गोल्ड मेडल है और कुल 11वां मेडल है। शूटिंग में ये दूसरा गोल्ड मेडल है। एशियाई खेलों के तीसरे दिन सौरभ चौधरी ने शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।

 

भारत ने हांगकांग को 26-0 से हराया – उधर भारतीय पुरुष हाकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल बी मैच में आज यहां हांगकांग को 26-0 से रौंदकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई साफ नजर आ रही थी। भारत ने इस दौरान अपने सबसे बड़ी जीत के 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जब उसने अमेरिका को ओलंपिक में 24-1 से हराया था।अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से हराया था। भारत के दबदबे का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि जब मैच खत्म होने के सात मिनट बचे थे तब टीम ने गोलकीपर को मैदान से हटा लिया। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 45वें नंबर की टीम हांगकांग के बीच इस मुकाबले के पहले से ही एकतरफा होने की उम्मीद की जा रही थी।भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई। मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किए।

 

महिला टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा -भारतीय महिला हाकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई जिससे टीम ने एशियाई खेलों में कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं। भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकार्ड से एक गोल से चूक गई। भारतीय महिला हाकी टीम ने 1982 एशियाई खेलों में हांगकांग को 22-0 से हराया था। भारत की ओर से नवनीत कौर (11वें, 12वें, 16वें, 48वें, 48वें मिनट) ने पांच गोल दागे। जबकि ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (आठवें, 36वें, 44वें और 51वें मिनट) ने चार गोल किए। लालरेमसियामी (नौवें, 19वें और 29वें मिनट) और वंदना कटारिया (28वें, 37वें और 52वें मिनट) ने तीन-तीन गोल दागे। एशियाई खेल 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम एफआईएच तालिका में नौवें जबकि कजाखस्तान 34वें स्थान पर है। भारत टूर्नामेंट की सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles