जकार्ता। भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और विकास कृष्णन ने 18वें एशियन गेम्स में अपने-अपने वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम दो कांस्य पदक पक्के कर दिए। अमित पंघाल ने 49 किग्रा वर्ग में उत्तर कोरियाई बॉक्सर किम जांग रियांग को 5-0 से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला फिलीपींस के कार्लो पाल्लम से होगा। विकास ने 75 किग्रा वर्ग में चीन के इरबेक तंगलाथियान को 3-2 से हराया। अब उनका मुकाबला कजाकिस्तान के अमानुल आबिलखान से होगा। महिला अंडर-51 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की सरजूबाला देवी को चीन की चेंग युआन के हाथों 0-5 से हार झेलनी पड़ी।
स्क्वैश महिला टीम इवेंट
भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की। पूल-बी में भारत ने चीन को 3-0 से हराया। भारतीय टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल, सुनयना और तन्वी खन्ना शामिल हैं।
प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे अमलराज-मधुरिका
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अमलराज एंथोनी और मधुरिका पाटकर की जोड़ी को 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर होना पड़ा।
कयाक युगल-1000 मीटर के सेमीफाइनल में भारत
भारत के नाओचा सिंह और चिंग सिंह की भारतीय जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को नौकायन में पुरुषों की कयाक युगल-1000 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नाओचा और चिंग की जोड़ी को इस स्पर्धा की अंतिम सूची में 11वां स्थान हासिल हुआ। भारतीय जोड़ी ने हीट-1 में तीन मिनट और 53.449 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा को पूरा करते हुए छठा स्थान हासिल किया था।