32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Asian Games: ट्रैक से बाहर जाने के कारण भारतीय एथलीट गोविंदन से छिना कांस्य पदक

जकार्ता। 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारतीय एथलीट्स का बोलबाला रहा। लेकिन भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन को तब बड़ा झटला लगा जब उनका कांस्य पदक छिन गया। रविवार को पुरुषों के 10000 मीटर इवेंट में गोविंदन तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन एक लैप के दौरान ट्रैक से बाहर जाने के कारण उनसे यह पदक छीन लिया गया।
तमिलनाडु के निवासी गोविंदन 29 मिनट और 44.91 सेकेंड के साथ अपना पहला एशियाई पदक जीत लिया था। इवेंट में पदक जीतने वालों की सूची में उनका नाम भी आ गया था, लेकिन बाद में आयोजकों ने गोविंदन की गलती पकड़ ली और उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। गोविंदन अब इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे नीचे चले गए हैं और उनके नाम के आगे अयोग्य लिख दिया गया है।
हालांकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्विटर पर कहा है कि उसने आयोजकों के इस फैसले के खिलाफ आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि रेस में चौथे स्थान पर रहे चीन के चांग होंगझाओ को कांस्य पदक मिला। झाओ ने 30.07.49 सेकेंड में रेस पूरी की थी। बहरीन के हसन चानी ने 28 मिनट और 35.54 सेकेंड का समय लेकर इस स्पधार् का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। चानी के हमवतन अब्राहम चेरोबन ने 29 मिनट और 00.29 सेकेंड में इवेंट पूरा कर रजत पदक अपने नाम किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles