लाहौर: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है। इंग्लिश के करियर का यह पहला वनडे शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 310 रन के पार पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 318 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए और 30 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। बेन डकेट ने 143 गेंदों पर 165 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। मार्नस लाबुशेन ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। उनके अलावा जो रूट के बल्ले से 68 रन निकले।
दोनों टीम आज टूर्नामेंट में अपना पहला-पहला मैच खेल रही हैं। ऐसे में जोस बटलर और स्टीव स्मिथ की कोशिश जीत के साथ शुरुआत करने पर है। इंग्लैंड टीम भारत से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पहुंची है। ऐसे में टीम उस हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड