31.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने साफ कर दिया, डेविड वॉर्नर पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं

नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर इंटनरेशन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वो अगले साल पाकिस्तान में आयोजित किए जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर के इस निर्णय के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने उनके भविष्य को लेकर अपना फैसला सुना दिया और साफ कर दिया कि उन्हें अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं चुना जाएगा। वॉर्नर ने इस साल जनवरी में टेस्ट और वनडे प्रारूप को अलविदा कह दिया था और फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से भी रिटायमेंट ले ली थी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि वॉर्नर को पूरी तरह से रिटायर माना जाता है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट में जो योगदान दिया उसकी सरहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी समझ ये है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं और तीनों प्रारूपों में उनके शानदार करियर के लिए वो सराहना के हकदार हैं। निश्चित रूप से हमारी योजना ये है कि वो पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं होंगे। आप नहीं जानते हैं कि बुल कब मजाक कर रहा है और मुझे लगता है कि वो (वॉर्नर) बस थोड़ा सा मजाक कर रहे हैं।

बेली ने आगे कहा कि उनका करियर शानदार रहा है और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या किया है इस पर चर्चा होगी। उन्होंने विरासत के रूप में जो छोड़ा है उसकी वजह से उनका सम्मान बढ़ता ही जाएगा, लेकिन जहां तक मौजूदा टीम की बात है तो कुछ बदलाव के साथ इस टीम की यात्रा शुरू हो चुकी है और ये रोमांचक होने जा रहा है कि तीनों प्रारूपों में अब ये टीम कैसा प्रदर्शन करती है। बेली ने कहा कि अब हम जोस इंग्लिस को मौका देने के लिए उत्साहित हैं। अब अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और मुझे लगता है कि हम जो टीम में देख रहे हैं उसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles