नई दिल्ली: मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने जून 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 13 मई की सुबह अपनी टीम का ऐलान किया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। वह लगातार दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनने से एक जीत दूर है।
यह देखना अभी बाकी है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन को किस तरह से आकार देता है, क्योंकि वह सभी विभागों में समृद्ध है और किसी भी क्षेत्र में कोई स्पष्ट कमजोरी नहीं दिख रही है। जब वे टीम चयन को लेकर फैसला लेंगे तो काफी कुछ लंदन की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को 11 जून को फेंकी जाने वाली पहली गेंद से पहले कुछ सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे।
ट्रेविस हेड ने श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान उस्मान ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। हालांकि, बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज के साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में नंबर 5 पर अपनी पसंदीदा पोजीशन पर लौटने की संभावना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जीत के दौरान सैम कोनस्टास ने काफी प्रभावित किया था।
यही वजह है वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर टेस्ट स्तर पर ओपनिंग करने की उम्मीद करना अभी शायद सही नहीं रहेगा। पूर्व में नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज रहे मार्नस लाबुशेन के अपने पसंदीदा स्थान नंबर 3 की जगह लॉर्ड्स में बतौर ओपनर खेलने की चर्चा है। यदि ऐसा होता है तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को शीर्ष पर अधिक स्थिरता मिल सकती है। साथ ही मध्यक्रम के लिए उसके पास विकल्पों की संख्या बी बढ़ जाएगी।
कैमरन ग्रीन पूरी तरह से फिट हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह टेस्ट स्तर पर ऑस्ट्रेलियाई एकादश के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। 25 साल का यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हाल ही में बल्ले से भी अच्छी फॉर्म में दिखा था। तब उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी टीम ग्लूसेस्टर के लिए अपने पहले मैच में शतक जड़ा था।
हालांकि, कैमरन ग्रीन लॉर्ड्स में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं, इसलिए वह केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होंगे। हां, वह स्लिप या गली में उपयोगी फील्डर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं। कैमरन ग्रीन ने अपने पहले 28 टेस्ट मैच में नंबर 4 और नंबर 7 के बीच हर स्थान पर बल्लेबाजी की है। इसका मतलब है कि अगर चयनकर्ता मार्नस लाबुशेन को ओपनिंग की जिम्मेदारी देते हैं तो वह नंबर 3 पर भी आ सकते हैं।
यदि कैमरन ग्रीन खेलते हैं तो उन्हें ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की कीमत पर खेलना पड़ सकता है। ब्यू वेबस्टर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुआत में बहुत कम गलतियां की हैं। ब्यू वेबस्टर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया था।
घर से बाहर श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच में उन्होंने दिखाया कि वह अपनी कैटेगरी में अच्छे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम में दीर्घकालिक विकल्प बनने का माद्दा रखते हैं। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैच में 7 कैच भी पकड़े हैं, इसलिए यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम कैमरन ग्रीन की जगह इस ऑलराउंडर को चुनती है तो उसे मैदान में कोई नुकसान नहीं होगा।
जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड दोनों ही विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, लेकिन संभावना यह है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलियाई एकादश में इन दोनों में से सिर्फ एक की ही जगह बनेगी। स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दोनों पारियों में शुभमन गिल को आउट किया और अंतिम दिन विराट कोहली (संभावित मैच विजेता) का अहम विकेट हासिल किया था। वहीं, जोश हेजलवुड कितना लंबा खेल पाएंगे, इसे लेकर चयनकर्ताओं के लिए कुछ चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि, दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अतीत में लॉर्ड्स में 3 टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की सूची में स्कॉट बोलैंड से थोड़ा आगे हैं।
भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने हाल ही में ICC रिव्यू में सुझाव दिया था कि यदि वे जोखिम उठाते हुए नाथन लियोन को अपनी आखिरी एकादश से बाहर रखते हैं और 4 तेज गेंदबाजों के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताब बचाना आसान होगा। नाथन लियोन का इंग्लैंड में औसत 29.61 है, जो उनके समग्र टेस्ट औसत 30.19 के बराबर है, लेकिन जब आप आंकड़ों में थोड़ा और गहराई से देखते हैं तो नई जानकारी सामने आती है। जब आप लॉर्ड्स में उनके रिकॉर्ड को देखते हैं तो वे कुछ हद तक पीछे रह जाते हैं। नाथन लियोन ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मैदान पर तीन टेस्ट मैच में 40 से अधिक के औसत से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं, जो चयनकर्ताओं के लिए विचार का विषय हो सकता है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। ट्रैवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।