35.1 C
New Delhi
Sunday, May 5, 2024

Australian Open tennis : रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में रचा इतिहास

मेलबोर्न।Rohan Bopanna Australian Open ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। शनिवार (27 जनवरी) को दोनों ने फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी ने पहली बार इस खिताब को जीता है। बोपन्ना और एबडेन ने 7-6 (7-0), 7-5 से मैच को अपने नाम किया। दोनों ने टाइब्रेकर तक चले पहले सेट को 7-6 (7-0) से जीता था। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से जीत लिया।

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया। बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बने हैं।रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में यह 61वां मैच था। वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं। बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे। बोपन्ना 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम कर लिया।

बोपन्ना और एबडेन का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सफर

राउंड किस जोड़ी को हराया जीत का अंतर
पहला जेम्स डकवर्थ (ऑस्ट्रेलिया) – मार्क पोल्मैन्स (ऑस्ट्रेलिया) 7-6(5), 4-6, 7-6(2)
दूसरा जॉन मिलमैन (ऑस्ट्रेलिया) – एडवर्ड विंटर (ऑस्ट्रेलिया) 6-2, 6-4
तीसरा वेस्ली कोहलॉफ (नीदरलैंड्स) – निकोला मेक्टिक (क्रोएशिया) 7-6(8), 7-6(4)
क्वार्टर फाइनल मैक्सिमो गोंजालेज (अर्जेंटीना) – आंद्रेस मोलटेनी (अर्जेंटीना) 6-4, 7-6(5)
सेमी फाइनल तोमास माचाक (चेक गणराज्य) – झिझेन झांग (चीन) 6-3, 3-6, 7-6(7)
फाइनल सिमोन बोलेली (इटली)- एंड्रिया वावसोरी (इटली) 7-6 (7), 7-5

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles