35.6 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

बी.एस.एस.एस ने चैलेंजर्स ट्राफी जीती

भोपाल। बी.एस.एस.एस. ने आर.एन.टी.यू. को हराकर चैलेंजर्स ट्राफी जीती
शुक्रवार को रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, बंगरसिया में आर.एन.टी.यू. चैलेंजर्स ट्रॉफी में आज बी.एस.एस.एस. ने आर.एन.टी.यू. को 7 रन से हराकर आर.एन.टी.यू. चैलजर्स ट्राफी जीत ली। विजेता टीम को 21,000/- नकद और उपविजेता को 11,000/- रूपये की राशि से सम्मानित किया गया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बी.एस.एस.एस. ने 18.4 ओवर में कुल 115 रन बनाये। सिद्धार्थ पाण्डे ने 23, अम्बर हसन ने 21 और मुदसर आलम ने 18 रनों की पारी खेली। आर.एन.टी.यू. की ओर से पुनीत सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये। मंजीत और आकाश ने 1-1 सफलता हासिल की।


जबाव में आर.एन.टी.यू. की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 108 रन बना पाई। उनकी ओर से स्पनिल ने 29, राहुल ने 28 रन और शुभम ने 19 रनों की पारी खेली। बी.एस.एस.एस. की ओर से मुदसर आलम ने हेट्रिक सहित 3 विकेट लिये, राहुल ने 2 और आकाश ने 1 विकेट लिया। मुदसर आलम मैन ऑफ द फाइनल रहे।

SEE THIS ALSO –  ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में साइना हारी, भारतीय चुनौती लगभग खत्म


विशेष पुरस्कार बेस्ट फील्डर – सुमित दुबे, आर.एन.टी.यू.,
बेस्ट विकेटकीपर- मयंक, बेस्ट बॉलर – राहुल सिंह बी.एस.एस.एस.,
मैन ऑफ द सीरीज – पुनीत सिंह बघेल, बेस्ट बेस्टमेन – अम्बर
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रणजी सिलेक्ट्रर और पूर्व कप्तान ब्रजेश तोमर, आर.एन.टी.यू. की डीन संजीव गुप्ता, स्पोटर्स प्रमोटर शहिद ने किया। इस अवसर पर ब्रजेश तोमर ने अपनी बात कहते हुये कॉलेज के बच्चो को बताया कि 2014 में जब हम कॉलेज के मैच देखते थे तो उस समय बहुत कम खिलाड़ी खेल पाते थे। आज हम कॉलेज में खेलों के लिए लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है जिस वजह से कॉलेज की टीम लगातार अच्छा खेल रही है और कॉलेज को बच्चे खेल में आगे आ रहे है। उन्होंने आर.एन.टी.यू. और बी.एस.एस.एस. दोनों ही टीमों को फाइनल में अच्छे खेल के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं बधाईयॉ दी। इस अवसर पर आर.एन.टी.यू. के स्पोटर्स अधिकारी और पी.आर.ओ. उपस्थित रहे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles