नई दिल्ली: बाबर आजम को साल 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे पर आखिरकार वह अपने बल्ले का कमाल दूसरे वनडे मैच में जरूर दिखाने में कामयाब हुए। बाबर ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 95 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। इसी के साथ बाबर ने पिछले 219 दिनों से चले आ रहे अर्धशतकीय पारी के सूखे को भी खत्म किया। बाबर ने अपनी इस पारी के दम पर एक और बड़ा कारनामा किया जिसमें वह अब पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बाबर ने की मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड की बराबरी
पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक के नाम पर जिन्होंने 495 मैचों में 129 फिफ्टी लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं इसके बाद अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ और बाबर आजम का नाम है। यूसुफ ने जहां 374 इंटरनेशनल मैचों में 95 फिफ्टी लगाई थी तो वहीं बाबर आजम अब तक 305 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद 95 फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे हैं। अब बाबर आजम यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी फिफ्टी लगाने में कामयाब होते हैं तो वह इसी साल यूसुफ के रिकॉर्ड को तोड़ दूसरे नंबर पर अपना कब्जा कर लेंगे।
साल 2024 में अब तक रहा बाबर आजम का ऐसा प्रदर्शन
बाबर आजम का साल 2024 में बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो 33 मुकाबले में उन्होंने 32.18 के औसत से 1062 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है, हालांकि अब तक बाबर इस साल एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए जिसको लेकर अभी उनके पास मौका बाकी है। वहीं इस साल बाबर आजम तीन पर डक पर भी पवेलियन लौटे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आजम का फॉर्म पाकिस्तानी टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है।