नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। अब सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी पहले टेस्ट के दौरान टीम के साथ रहेंगे। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर हिस्सा लेंगे। आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा।
2022 से है ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच
डेनियल विटोरी क्रिकेट की दुनिया के उन अनोखे कोचों में से हैं, जो एक फ्रेंचाइजी के हेड कोच भी हैं और इंटरनेशनल टीम के साथ सहायक की भूमिका भी निभा रहे हैं। वह साल 2022 से ही एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अंडर तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच हैं। उनके अनुभव को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कोचिंग करने की अनुमति दी है।
पहली बार टेस्ट के बीच में होंगे रवाना
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने ESPNक्रिकइंफो को बताया है कि हम सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में डेनियल के रोल का सपोर्ट करते हैं। आईपीएल नीलामी में भाग लेने से पहले डैन पहले टेस्ट के लिए सभी तैयारी पूरी कर लेंगे। इसके बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि वह आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने के लिए किसी टेस्ट के बीच में ही रवाना होंगे।
पोंटिंग और लैंगर भी नहीं होंगे पहले टेस्ट का हिस्सा
डेनियल विटोरी सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन के लिए वाका मैदान पर थे। उन्होंने बॉलिंग यूनिट के साथ मिलकर काम किया। साथ ही रवींद्र जडेजा की गेंदों का सामना करने की तैयारी के लिए बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाई। दूसरी तरफ से रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर चैनल में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। लेकिन पोंटिंग पंजाब किंग्स और लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं। इसी वजह से नीलामी में भाग लेने के लिए टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे।