भोपाल। चेक गणराज्य में 16 से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित चेक जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज 2024 में मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी ग्वालियर के खिलाड़ी देव कुमावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है देव कुमावत वर्ष 2016 से म.प्र. बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी है। देव का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक है।
विस्तृत परिणाम
देव ने राउंड-16 में चेक गणराज्य के खिलाड़ी लुकस पट्जेक को 2-12, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूएई के खिलाड़ी जईम मुनावर को 21-13, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में देव ने भारत के ही खिलाड़ी दीपांशु को 21-13, 21-13 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल मुकाबला पोलैंड के खिलाड़ी सेवेस्टिंग पिंकोविज के साथ खेला गया। इसमें देव ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वे 15-21, 14-21, 13-21 से हारकर उपविजेता बने और रजत पदक अर्जित किया। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने देव कुमावत के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।