नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED) का मुकाबला 13 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की उम्मीदें सुपर-8 में पहुंचने पर है। ग्रुप-डी का हिस्सा रहे दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ग्रुप-डी के टॉप पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह बना चुकी है। बांग्लादेश की टीम और नीदरलैंड्स की टीम के पास 2-2 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर है। ऐसे में जानते है बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला कब, कहां और कैसे भारत में फ्री में देख सकते हैं।
टी20 विश्व कप 2024 का बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स का मैच बुधवार, 13 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन पर यह मैच फ्री में भी देखा जा सकता है।
अब तक अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए हैं सिर्फ 2 टी20 मैच
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड को लेकर बात की जाए तो यहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि दूसरे में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर 11 साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा ऐसे में पिच को लेकर दोनों ही टीमों के मन में संदेह रहने वाला है। इसके बावजूद ये उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लेबाजों के लिए यहां पर रन बनाना थोड़ा आसान काम हो सकता है साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। साल 2013 में जब यहां पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे तो उसमें सर्वाधिक स्कोर 158 रनों का बना था।
बांग्लादेश टीम का रहा है पलड़ा भारी
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं नीदरलैंड की टीम सिर्फ 1 मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत देखने को मिली थी जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की थी।