दुबई। एशिया कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमे भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जबकि पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश ने शानदार ओपनिंग करते हुए टीम को बड़ा टारगेट देने में कामयाब होती नजर आयी और बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज लिंटन दास और मेहंदी हसन के बीच आक्रामक साझेदारी देखने को मिली एक समय में बांग्लादेश का स्कोर 100 पर शून्य था वहीं पहला विकेट 120 रन के स्कोर में मेहंदी हसन के रूप में गिरा जिसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आयी और 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जबकि टीम के लिए ओपनिंग बैट्समैन लिंटन दास ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्के की मदद से 121 रनो की पारी खेली।
वहीं भारतीय लेफ्ट आर्म चाइनामैन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि पार्ट टाइम बॉलर केदार जाधव ने 2 विकेट लिए।
एशिया कप में यह दूसरी बार है जब भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं जबकि इसके पहले 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को निर्णायक मैच में हरा कर छंटी बार खिताब का हकदार बना । जबकि भारत के लिए ख़ुशी की बात यह भी है अब तक 2 बार एशिया कप का आयोजन युएई में हुआ जिसमे से दोनों ही बार भारत ने ही बाजी मारी।