नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का कारवां आगे बढ़ रहा है और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले क्रिकेट फैंस को देखने को मिल रहे हैं। वैसे इस सीजन में 14 मैच खत्म होने तक सिर्फ एक शतक लगा है जो केकेआर के बल्लेबाज इशान किशन ने लगाया है। वैसे इस सीजन में और भी शतक देखने को मिलेंगे, लेकिन इस दशक में यानी साल 2020 से अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर जोस बटलर हैं।
जोस बटलर इस सीजन में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए सीजन के तीसरे मैच में आरसीबी खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जोस बटलर आईपीएल के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वो विकेटकीपिंग भी करते हैं। बटलर का आईपीएल में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।
सबसे ज्यादा शतक जोस बटलर के नाम
आईपीएल में वैसे तो सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (8 शतक) के नाम पर दर्ज है और उसके बाद दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने अब तक 7 शतक लगाए हैं, लेकिन इस दशक में यानी साल 2020 से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर की लिस्ट में बटलर पहले नंबर पर हैं। बटलर ने आईपीएल में अपने सारे शतक इस दशक में यानी साल 2020 से लगाए हैं।
इस दशक में बलटर ने अब तक आईपीएल की 64 पारियों में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 79 पारियों मे 4 शतक ठोके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली ने इस दशक में आईपीएल में 78 पारियों में 3 शतक जबकि केएल राहुल ने 66 पारियों में कुल 3 शतक जड़े हैं।
IPL में इस दशक में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर
7 – जोस बटलर (64 पारी)
4 – शुभमन गिल (79 पारी)
3 – केएल राहुल (66 पारी)
3 – विराट कोहली (78 पारी)