नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (13 मई) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का नया शेड्यूल जारी किया। आईपीएल को 17 मई को फिर से शुरू होगा और 3 जून को समाप्त होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए टूर्नामेंट के शेष मैच छह स्थानों पर खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 आगे खींच जाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका है। इस सीजन अब महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में खेलते नहीं देखा जाएगा।
आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल में 13 लीग और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि 8 मई को धर्मशाला में पहली पारी के बीच में ही रोक दिया गया पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच 24 मई को जयपुर में फिर से खेला जाएगा। पंजाब किंग्स का यह अस्थायी घरेलू मैदान होगा। दो दिन बाद पंजाब किंग्स क मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ यहां खेलना है। यह मैच उन्हें मूल रूप से 11 मई को धर्मशाला के अपने दूसरे घरेलू मैदान पर खेलना था।
नहीं खेल पाएंगी तीन टीमें
वेन्यू में बदलाव के बाद तीन टीमें पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब अपने मूल घरेलू मैदान पर नहीं खेल पाएंगी। इसका मतलब है कि इस सीजन अब महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में खेलते नहीं देखा जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को 2 में से मैच चेपक में खेलना था। अब उसे 1 मैच दिल्ली और 1 मैच अहमदाबाद में खेलना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को दोनों मैच घरेलू मैदान पर खेलना था।
बढ़ा गई आरसीबी की टेंशन
देर से समाप्त होने के कारण आईपीएल 2025 का इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 जून तक होने वाली सीरीज से टकराव होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 भी एक हफ्ते बाद होगा। आईपीएल 2025 के इंटरनेशनल क्रिकेट से टकराने से आरसीबी की टेंशन बढ़ा गई है। उसके 5 विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
प्लेऑफ के दौरान उपलब्धता पर सवाल
रोमारियो शेफर्ड (RCB), शमर जोसेफ (LSG) और शेरफेन रदरफोर्ड (GT) को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में चुना गया है। इंग्लैंड ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जोस बटलर (GT), फिल साल्ट (RCB), जैकब बेथेल (RCB), लियाम लिविंगस्टोन (RCB), विल जैक्स (MI) और रीस टॉपली (MI) के प्लेऑफ के दौरान उपलब्धता पर सवाल है।
इन खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी सवाल
लॉर्ड्स में 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए मंगलवार (13 मई)को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड (SRH), मिचेल स्टार्क और ट्रिस्टन स्टब्स (DC), जोश हेजलवुड (RCB), मार्को यानसेन और जोश इंगलिस (दोनों PBKS), एडेन मार्कराम (LSG), कगिसो रबाडा (GT), रयान रिकेल्टन (MI) और क्वेना मफाका (RR) चुने जा सकते हैं। हेजलवुड का आईपीएल 2025 से बाहर होना तय है।
इंग्लैंड दौरे भी प्रभावित
आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल से इंडिया ए का इंग्लैंड दौरे भी प्रभावित होगा, जो 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाला। एक मैच नॉर्थम्प्टन में होगा। 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार अब ए मैचों की शुरुआत होने पर आईपीएल का हिस्सा होंगे।