नई दिल्ली: टीम इंडिया को श्रीलंका के भारत दौरे से पहला नया हेड कोच मिल गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया हेड कोच की। बीसीसीआई के आधिकारिक ऐलान के बाद गौतम गंभीर ने इस इस जिम्मेदारी के लिए शुक्रिया कहा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर के साथ तस्वीर शेयर करने उनके कोच बनने के पीछे की वजह बताई। जय शाह ने गंभीर के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल की तस्वीर की है। इस तस्वीर में जय शाह गंभीर से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। गंभीर केकेआर की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ जय शाह ने गंभीर के लिए संदेश भी लिखा। गंभीर आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे।
जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे गौतम गंभीर का टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौर पर स्वागत करके बहुत खुशी हो रही है। आज के समय का क्रिकेट बहुत तेजी से बदला है, गंभीर ने इस बदलाव को करीब से देखा है। उन्होंने अपने करियर के कई रोल में नजर आए और सभी शानदार काम किया। मुझे यकीन है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया को आगे ले जाने के लिए सही इंसान हैं। टीम इंडिया के लिए उनका विजन और उनका अनुभव उन्हें इस पद के लिए सही बनाता है।
बीसीसीआई इस नए सफर पर अपना पूरा समर्थन देता है।’ बीसीसीआई की जारी प्रेज रिलीज में भी जय शाह ने गंभीर को चुनने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘गंभीर एक आक्रामक प्रतिस्पर्धी और शानदार रणनीतिकार रहे हैं। हमारा मानना है कि वह मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका में भी यही गुण लाएंगे। मुख्य कोच की भूमिका में उनका परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रगति है, और मेरा मानना है कि वह हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।”