33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

Bcci महिला अंडर 23 क्रिकेट: मध्य प्रदेश रहा उप विजेता

कप्तान सौम्या तिवारी का अर्धशतक नहीं आया काम

भोपाल। बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला एसीए क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड गुवाहाटी पर मध्य प्रदेश व मुम्बई के मध्य खेला गया जिसे मुंबई ने 113 रन से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इनल मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुम्बई ने 46 .1 ओवर में 219 रन बनाये जिसमे इरा जाधव 33,मानसी -33, सिमरन शेख 32 ,ययाति 25 रन बनाये। मध्य प्रदेश की ओर से बोलिंग करते हुए संस्कृति गुप्ता 3,सूची उपाध्याय 2 , वैष्णवी शर्मा 2,अनुष्का ने 1 विकेट लिया। मप्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही।अनुष्का शर्मा 6 का जल्दी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आई सौम्या तिवारी ने कप्तानी पारी 8 चौके की मदद से नाबाद 59 बनाये जबकि दूसरी तरफ से मप्र के लगातार विकेट गिरते चले गये। ्रेया दीक्षित 13,वैष्णवी शर्मा 9, संस्कृति गुप्ता ने 7 बनाये । मध्य प्रदेश की ओर से बल्लेबाजी मे सौम्या के अलावा श्रेया दीक्षित 13 रनों के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाई। मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए सौम्या ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया व् श्रृंखला में 378 रन 41 चोके और तीन छक्के लगाकर डोमेस्टिक टूर्नामेंट की 36 टीमो के टाप 100 बल्लेबाजों में 5 वे स्थान पर रही है वहीँ उच्चतम स्कोर में 114 रन के साथ 11वें स्थान पर रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles