भोपाल। अनूप दुबे (52 रन और 1 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत दैनिक भास्कर ने नवदुनिया को 29 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में भोपाल क्रासफिट ने मेट्रो पोस्ट को 88 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को दैनिक भास्कर ने सात विकेट पर 176 रन बनाए। इसमें अनूप दुबे ने 52, पीसी रजक ने 43, रूपेश राय ने 25 और राहुल तंवर ने 19 रन बनाए। सत्येश श्रीवास्तव ने दो विकेट झटके। विवेक साध्य, ललित कटारिया और प्रभात शुक्ला को एक-एक सफलता मिली। जवाब में नवदुनिया छह विकेट पर 147 रन बना सकी। उसकी ओर से अमित शुक्ला 32, प्रभात शुक्ला और विवेक साध्य 22-22 रनों का योगदान दे पाए। भास्कर की ओर से रोहिताश ने तीन विकेट लिए। अनूप और पीसी को एक-एक विकेट मिले। दूसरे मैच में क्रासफिट ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। इसमें जेपी यादव ने 84 और जय देवनानी ने 40 रनों की पारी खेली। तुषार ने दो विकेट लिए। जबकि कप्तान विवेक परिहार और पंकज को एक-एक विकेट मिले। जवाब में मेट्रो पोस्ट 13.3 ओवर में 91 रन बना सकी। उसकी ओर से अंकित ने 28 और जीतू ने 22 रन बनाए। आदित्य गर्ग को तीन विकेट मिले। पुनीत दाते और जेपी तिवारी ने दो-दो विकेट लिए। जेपी यादव और अनूप दुबे डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें डीजिआना के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह और अरेरा अकादमी के अध्यक्ष हेमंत कपूर ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
न्यूज वल्र्ड बनाम एनएसटी
सुबह 9.00 बजे
एमपीसीजी टुडे बनाम भोपाल सीनियर्स
12.00 बजे