भोपाल। शालेय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना है। उसने बुधवार को अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में रायसेन को 35-28, 35-30 से हराया। जबकि बालक वर्ग में मेजबान टीम ने रायसेन को 35-27, 35 – 21 से मात दी। 19 वर्ष से कम आयु समूह के बालिका वर्ग में भोपाल ने रायसेन को 33-35, 35-32, 35 -29 से हराया। जबकि बालकों ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रायसेन पर 28-35, 35-32, 35-23 की जीत दर्ज की। आखिरी में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।