भोपाल। संभागीय शालेय कराते प्रतियोगिता में भोपाल के करातेबाजों ने पहले ही दिन अपना दबदबा बना लिया है। साथ ही हमारे मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। श्री अरविंदो स्कूल में गुरुवार को करातेबाज बेटियों ने अंडर-14 बालिका वर्ग के सभी अाठ मुकाबले जीत लिए हैं। जबकि किक बॉक्सिंग में अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग में भोपाल के मुक्केबाजों ने सात में से पांच मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं, शेष दो मुकाबले विदिशा की मुक्केबाज ने जीते। इसके साथ ही यह सभी खिलाड़ी इंदौर में कराते और जबलपुर में किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिताओं के लिए भोपाल संभाग की टीम में चुन लिए गए हैं। यहां मुकाबलों से पहले शालेय जिला खेल अधिकारी डीएस धुर्वे, श्री अरविंदो स्कूल की डायरेक्टर रश्मि त्रिवेदी, प्राचार्य नलिनी पटेल ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।