32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भोपाल रेड टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब जीता

भोपाल। भोपाल ज़िला बार एशोसिएशन व भोपाल बार येलो टीम द्वारा आयोजित पहली एडवहोकेट प्रीमीयर क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब भोपाल रेड टीम ने जीता ,प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश कुमारी भावना साधो व श्रीमती सविता दुबे व श्री मान सैयद साजिद अली सचिव राजीव गांधी ने किया।
आज का फ़ाइनल मैच भोपाल रेड व भोपाल ब्लू टीमों के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भोपाल ब्लू टीम ने २० ओवर मैं ११४/९ रन बनाये श्रेय राज सकसेना ने २७ व अमित ने १८ रन बनाए ,भोपाल रेड की ओर से सुशील सिंह ठाकुर ने ३,मनीष शुक्ला व जितेंद्र धर्वे व योगेश मरसकोले ने क्रमश :२-२ विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल रेड टीम ने लक्ष्य को १८.२ बाल पर ११६/१ पर बना कर मैच को ९ विकेट से जीत लिया प्रदीप दुबे ने ५४* रन व मनीष शुक्ला ने ४७ रन बनाए जबकि सुमन मंडल ने १०*बनाये। मनीष शुक्ला को दोहरे प्रदर्शन के लिये मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे बैस्ट बैट्समैन प्रदीप दुबे, बेस्ट बॉलर सुशील सिंह ठाकुर ,बेस्ट विकेट कीपर प्रदीप दुबे ,मैन ओफ़ द टूर्नामेंट प्रतीक कोचर।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles