40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भोपाल सीनियर क्रिकेट टीम के 34 संभावित घोषित

भोपाल। एमपीसीए द्वारा गठित भोपाल क्रिकेट की संचालन कमेटी द्वारा सीनियर भोपाल डिस्ट्रिक्ट टी-20 टीम के लिए संभावित खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसमें 34 संभावित खिलाडिय़ों को चुना गया है। इन चुने हुए खिलाडिय़ों का कैंप 22 दिसंबर को साइ सेंटर में लगाया जाएगा। इधर, बीयू मैदान पर होशंगाबाद के डिवीजनल प्लेयर और मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत एवं वरिष्ठ क्रिकेटर समीर व्यास के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। संभावितों में जय देवनानी, अंकुश सिंह, अब्दुस समद, अभिषेक सिंह, कनिष्क दुबे, आदित्य श्रीवास्तव, मुर्तुजा अली, समय श्रीवास्तव, प्रणय शाह, सलमान बेग, अरबाज कुरैशी, पीयूष सिंह, अक्षय तिवारी, आदित्य उपाध्याय, राहुल पिल्लई, सोनू बाथम, मृदुल यादव, अखिलेश, शुभम शुक्ला, सौरभ विपुल, दानिश रेन, कुलदीप सिंह, आदित्य गर्ग, शाश्वत गोयल, प्रख्यात पासी, यश जंगीर, अनुपम गुप्ता, समीर कुरैशी, उस्मान अली, विकास वेंदया, अश्विन दास, पुनीत दाते, राहुल बाथम, अनुभव अग्रवाल शामिल हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles