भोपाल। राजधानी के ए सुरेश को 12-16 जून तक मालदीव में आयोजित होने वाली सेबा अंडर 16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप, 2025 हेतु भारतीय अंडर 16 बास्केटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है. स्पर्धा से पूर्व भारतीय टीम का कैंप बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, इंदौर में 18 मई से 11 जून तक आयोजित किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि सुरेश, आयुक्त, कोष एवं लेखा, पर्यावास में कार्यरत हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मप्र टीम से कई पदक जीते हैं. वे कई वर्षों से मप्र की विभिन्न टीमों के कोच रहे हैं. उनकी कोचिंग में मप्र टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित किये हैं. भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा सुरेश को कोच बनाये जाने पर मुख़्तयार सिंह, संजय श्रीवास, अतुल श्रीवास्तव, कुमेल अब्बास, अवतार सिंह, उदयांश यादव, संजय पाटिल, उज्जवल तिर्की, मुजीब उर रहमान, यशवंत कुशवाहा, विजय शर्मा सहित भोपाल के समस्त बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.