24.9 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव, साई और प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर किया कब्जा

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक होती जा रही है। इस लीग के 51वें मैच के खत्म होने के बाद एक बार फिर से ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले। गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ 48 रन की पारी खेली और वो सूर्यकुमार को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप होल्डर बन गए।

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में गुजरात के बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम कर लिया। प्रसिद्ध ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की। वहीं ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में अब विराट कोहली नीचे खिसक गए जबकि हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल (76 रन) और जोस बटलर (64 रन) उनसे आगे निकल गए।

साई ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

साई सुदर्शन इस सीजन में 500 रन पूरे करने वाले पहले बैटर बने और 10 मैचों में 504 रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। उन्होंने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं। विराट कोहली अब लिस्ट में 10 मैचों में 443 रन के साथ 5वें नंबर पर आ गए। जोस बटलर ने 10 मैचों में 470 रन बनाए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं जबकि शुभमन गिल 10 मैचों में 465 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट लेकर जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया और अब पर्पल कैप उनके नाम हो गया। प्रसिद्ध ने अब तक खेले 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं जबकि जोश ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और वो दूसरे नंबर पर आ गए। तीसरे नंबर पर 11 मैचों में 16 विकेट लेकर ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं जबकि चौथे नंबर पर नूर अहमद और 5वें नंबर पर खलील अहमद हैं।

टॉप 5 बल्लेबाज
रैंक प्लेयर मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
1 साई सुदर्शन 10 10 504 50.4 154.13 55 16
2 सूर्यकुमार यादव 11 11 475 67.86 172.73 46 26
3 जोस बटलर 10 10 470 78.33 169.06 46 21
4 शुभमन गिल 10 10 465 51.67 162.02 48 15
5 विराट कोहली 10 10 443 63.29 138.87 39 13
टॉप 5 बॉलर
रैंक प्लेयर मैच ओवर्स बॉल विकेट औसत रन
1 प्रसिद्ध कृष्णा 10 39 234 19 15.37 292
2 जोश हेजलवुड 10 36.5 221 18 17.28 311
3 ट्रेंट बोल्ट 11 38.1 229 16 21 336
4 नूर अहमद 10 35 210 15 19.2 288
5 खलील 10 35.4 214 14 22.57 316

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles