19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

बिहार ने सिक्कम को 292 रनों से हराया, ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार

आणंद। बिहार ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम को महज 46 रनों पर समेट कर 292 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की .विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले बड़ौदा ने पिछले सत्र में असम को 279 रनों से हराया था.बिहार ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रहमतुल्लाह के 103 गेंदों में 156 रनों की पारी की बदौलत 338 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 10 चौके और आठ छक्के जमाए.

सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार (112 गेंद में 92 रन) ने दूसरे छोर पर उनका साथ दिया जिससे दोनों ने 166 रनों की साझेदारी निभाई.इसके जवाब में सिक्किम की टीम 31 ओवर में 46 रनों पर सिमट गई, उसके केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. बिहार के लिए कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह ने तीन-तीन, जबकि रेहान खान ने दो विकेट हासिल किए.यह बिहार की लगातार पांचवीं जीत है, जिससे उनके छह मैचों में 22 अंक हो गए हैं. वह दूसरे स्थान पर चल रही उत्तराखंड से पूरे छह अंक आगे है.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles