भोपाल। मुंबई (महाराष्ट्र) में 10 से 13 मार्च, 2017 तक आयोजित चेस बॉक्सिंग फेडरेशन कप नेशनल चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 28 पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। पदकों में सोलह स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को उप विजेता बनने का गौरव भी हासिल हुआ, जबकि मेजबान महाराष्ट्र ने विजेता का खिताब अर्जित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जाहिर की है और पदक विजेता खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने भी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में आनंद यादव, रुचिर श्रीवास, हिमांशु श्रीवास और सौरभ यादव ने 1-1 स्वर्ण पदक अर्जित किया जबकि अमन बिष्ट, राजेश सिंह, अभिनव भार्गव और भूपेंद्र तथा जूनियर बालक वर्ग में नवदीप ने एक-एक रजत पदक जीता। इसी तरह सीनियर बालक वर्ग में विजय बोहत, किशन बहादुर, राजेश और शैलेंद्र ने एक-एक स्वर्ण, अमित मिश्रा और जीशान खान ने एक-एक रजत तथा अमित ठाकुर हरीश पाल, अली जैद यूनुस और राज राय ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह प्रतियोगिता के बालिका जूनियर वर्ग में अंजली शर्मा, अनमोल महावर, नैंसी पयासी और जिज्ञासा राजपूत ने एक-एक स्वर्ण एवं कोमल ने एक रजत पदक जीता। जबकि बालिका सीनियर वर्ग में आयुषी, निशा यादव, खुशबू और उपासना पांडे ने एक-एक स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। उक्त खिलाड़ियों ने टीम कोच नीतीश यादव के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भागीदारी की। सभी खिलाडी टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल स्थित बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशन लाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।