भोपाल। फिलीपींस में आयोजित एशियन जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश को आठ पदक दिलाने वाले कोच रोशनलाल का भोपाल लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। रोशन मप्र राज्य बाक्सिंग अकादमी के चीफ कोच हैं और उन्हें 1-7 अगस्त तक बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए 13 सदस्यीय भारतीय दल का कोच नियुक्त किया गया था। वे 27 जुलाई को भोपाल से दिल्ली रवाना हुए थे, जहां कैंप के बाद वह दल के साथ फिलीपींस पहुंचे। उनके मार्गदर्शन में भारतीय दल ने छह कांस्य और दो रजत पदक जीते। वे टीम के साथ नौ अगस्त को दिल्ली और 10 को भोपाल लौटे। वापसी के बाद टीटी नगर स्टेडियम में उनके खिलाड़ियों ने उन्हें फूल माला पहनाई और लंबे समय तक उनसे अनुभव सुनते रहे। बाद में रोशनलाल ने बताया कि उनके लिए भारतीय टीम के लिए कोच बनना बड़ी उपलब्धि रही। वहां उन्हें अन्य कोचों से भी काफी कुछ सीखने को मिला, जिसका फायदा मप्र अकादमी के खिलाड़ियों को मिलेगा।