भोपाल। भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भोपाल में 18 वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 01सितम्बर से 04 सितम्बर तक करने जा रहा है ,जिसमे मध्यप्रदेश सहित देश के 20 राज्यों की टीम असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जैसे राज्यों के खिलाडी भी शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला के 09 वर्गों में खेली जाएगी, जिसमे टीम चैम्पियन, एकल, युगल,मिश्रित युगल, के साथ पुरुष वेटरन के मैच भी खेले जायेंगे।

पत्रकार वार्ता में बीएसएनएल भोपाल के प्रधान महाप्रबंधक ए. के.पांडेय ने बताया की बीएसएनएल बैडमिंटन सहित 16 खेलो को लेकर टूर्नामेंट का आयोजन करती है जिसमे क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम सहित अन्य आउटडोर और इनडोर गेमों का आयोजन किया जाता है। पांडेय ने बताया की बीएसएनएल केवल दूरसंचार सेवाओं तक ही सीमित नहीं है। बीएसएनएल में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए भी सभी खेल प्रतियागिता आयोजित की जाती है।
इस प्रतियोगता का शुभारम्भ 01 सितम्बर को टी टी नगर स्टेडियम में तथा समापन कार्यक्रम 04 सितम्बर को समन्वय भवन , न्यू मार्केट में किया जायेगा।