भोपाल। 10वीं रतनलाल चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सीए और डीजीपी इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है। बाबे अली मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में एमएमजी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसमें मनोज ने 48, आयुष ने 30 और यश ने 21 रन की पारी खेली। सीए इलेवन के ऋषि और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सीए इलेवन की टीम ने 19.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए।
पलाश ने 36, अनमोल ने 30 और ऋषि ने 22 रनों का योगदान दिया। मनोज और आयुष ने एक-एक विकेट लिया। ऋषि को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीयू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 80 रन पर सिमटी। शाहरिक ने 22 और अंकित ने 18 रन बनाए। डीजीपी के रविन्द्र यादव ने पांच विकेट लिए। राजेन्द्र ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में डीजीपी इलेवन ने आठ ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर मैच दस विकेट से जीत लिया। रविन्द्र यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।