भोपाल। बंसल इंस्टीट्यूट में चल रही 37वीं नेशनल टीम चैस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में अंतिम निर्णायक 9 वे राउंड के पूर्व है रेल्वे ;ए द्ध का विजेता बनना तय हो गया है आज रेल्वे नें कर्नाटका को 4.0 के अधिकतम अंतर से पराजित करते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की उनकी इस जीत के साथ ही रेल्वे ;एद्ध 16 अंको के साथ एक राउंड पूर्व ही विजेता बन गयी है क्यूंकी दूसरे स्थान पर सिर्फ एक टीम वियुगम तमिलनाडु दूसरे स्थान सिर्फ 13 अंक लेकर मौजूद है मतलब जीतने पर भी कोई टीम रेल्वे;एद्ध के बराबर भी नहीं पहुँच सकती और हार की स्थिति पर भी जो की फिलहाल संभव नजर नहीं आता रेल्वे ;एद्ध का खिताब का विजेता बनना तय है । आज वियुगम नें कल की अपनी दूसरी स्थिति बरकरार रखते हुए केरला को 3.1 से पराजित कर दिया कल उन्हे टॉप सीड एयर पोर्ट अथॉरिटी से मुक़ाबला करना होगा जो अपनी साख बचाने के लिए कल पूरा ज़ोर लगाएगी आज उन्होने आंध्रा बैंक को 4.0 से हराते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी है ऐसे में देखना होगा की दूसरा स्थान किसके खाते आता है । इंडियन रेल्वे बी नें आज एयर इंडिया को बराबरी पर रोकते हुए उन्हे वापसी नहीं करने दी खैर मजेदार बात यह है की कल मध्य प्रदेश जिसने आज डिफेंस की टीम को 2ण्5.1ण्5 पर जोरदार जीत की उसे कल रेल्वे ;एद्ध की बेहद मजबूत टीम के आगे चुनौती प्रस्तुत करनी होगी और अभी सयुंक्त पांचवे स्थान पर चल रही मेजबान टीम को सिर्फ जीत ही शीर्ष 10 में स्थान दिला सकती है । पुरुष वर्ग में 8 राउंड के बाद 16 अंको के साथ रेल्वे ;एद्ध पहले ए वियुगम तमिलनाडु 13 अंको के साथ दूसरे एएयरपोर्ट अथॉरिटी 12 अंको के साथ तीसरे एरेल्वे बी एएयर इंडिया और तमिलनाडू 11 अंको के साथ सयुंक्त चौंथे स्थान पर चल रही है । मध्य प्रदेश 10 अंको के साथ सयुंक्त पांचवे स्थान पर है ।
महिला वर्ग में एयर इंडिया अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ संयुक्त पहले स्थान पर है कल तक शीर्ष पर चल रही एयर इंडिया को आज कम अनुभवी बंगाल की टीम नें ड्रॉ पर रोककर चौंका दिया दूसरी ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी नें आज तामिलनाडु को 3.1 से पराजित करते हुए शीर्ष पर जगह बना ली आज भी कप्तान रुचा पुजारी नें एवार्षिनी और सिरजा नें अपनी टीम को जीत दिलाई कल उन्हे शीर्ष बोर्ड पर मध्य प्रदेश से मुक़ाबला खेलना होगा । महिला वर्ग में कुल 7 में से 6 राउंड के बाद एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी 11 अंको के साथ सयुंक्त पहले ए एलआईसी एबंगाल और मध्य प्रदेश 8 अंको के संयुक्त दूसरे एवही तमिलनाडु एगुजरात एऔर हिमाचल प्रदेश 6 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । पुरस्कार वितरण समारोह कल दोपहर 3ः00 बजे श्री उपेन्द्र जैन, संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म.प्र. के मुख्य अतिथिय एवं विशेष अतिथि श्री ए.डी. माथुर, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा किया जायेगा।