सीबीएसई स्कूल राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप का रंगारंग समापन
भोपाल। राजीव गांधी स्कूल के तरणताल में विगत पांच दिनों से जारी सीबीएसई स्कूल राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप का शनिवार को रंगारंग समापन हो गया। चैंपियनषिप में सेंट्रल जोन ने ओवरआल चैंपियनषिप पर कब्जा जमाया।
राजीव गांधी तरणताल में खेली गई प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सेंट्रल जोन को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया। सेंट्रल जोन ने 186 अंकों के साथ चैंपियनषिप जीतीं। वहीं नार्थ जोन 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। समापन अवसर पर स्वीमिंग फेडरेषन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजकुमार सर, सीबीएसई के आब्जर्वर महिपाल सिंह शेखावत, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष सैयद साजिद अली एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। मेजबान राजीव गांधी स्कूल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
चैंपियनषिप के सितारे
अंडर-11 बालिका लवलीन दास पूर्वी जोन (21 अंक)
अंडर-11 बालक रेहान मिर्जा पूर्वी जोन (21 अंक)
अंडर-14 बालिका तनीषा मालवीय सेंट्रल जोन (26 अंक)
अंडर-14 बालक तन्मय दास सेंट्रल जोन (26 अंक)
अंडर-17 बालिका आलिया सिंह नार्थ जोन (35 अंक)
अंडर-17 बालक अद्वैत पागे वेस्ट जोन (35 अंक)
अंडर-19 बालिका अवनी तंत्री साउथ जोन (33 अंक)
जास्मिन गुरुंग सेंट्रल जोन (33 अंक) (दोनों को संयुक्त रूप से)
अंडर-19 बालक अंष अरो
रा नार्थ जोन (33 अंक)