10.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल लीग में ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बना चैंपियन

भोपाल। मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संगठन के द्वारा आयोजित द्वितीय एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल लीग के फाइनल में ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने सचिन बिल्डर्स को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पहले सिंगल्स मुकाबले में ग्लोबल स्कूल की ओर से प्रदेश के चैंपियन खिलाड़ी बुधनी के अमन बत्रा ने सिलवानी के शशांक जैन को हरा कर 1-0 की बढ़त बनाई। डबल्स में सचिन बिल्डर्स ने जीत प्राप्त कर मुकाबला एक एक से बराबरी कर दिया। ट्रिपल मुकाबले में तीसरे सेट तक चले खेल में ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। पुरस्कार वितरण सुरेंद्र शुक्ला जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, लता शर्मा महासचिव भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ, सोनल मेहता डायरेक्टर ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हरप्रीत कौर अध्यक्ष नगर परिषद अब्दुल्लागंज, रामस्वरूप नायक आयोजन सचिव एवं सभी फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक हज़ार की राशि एवं कई व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। उपविजेता टीम सचिन बिल्डर्स के प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच सौ रुपए का नकद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में ओपीएस फाइटर्स ने 2-0 से आकार बिल्डर को हराया। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी फ्रेंचाइजीयों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिले से पधारें सचिव, ऑफिशियल एवं कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles