नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में इंग्लैंड को बेहद करीबी मुकाबले में 8 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद को जीवंत रखा है तो वहीं हार के साथ इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी हराया था।
अफगानिस्तान के लिए इस मैच में टीम के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने ऐतिहासिक पारी खेली और उन्हें बेशक प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला, लेकिन इस टीम की जीत के असली नायक टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अजमतुल्ला ओमरजेई रहे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी भी की और टीम के लिए उस वक्त विकेट लिए जब इसकी जरूरत थी।
ओमरजई ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और फिर उन्होंने 3 छक्के और एक चौके लगाकर 31 गेंदों पर 41 रन की पारी खेल डाली। ओमरजई की गेंदबाजी जबरदस्त रही और उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट लिए। ओमरजई ने ये विकेट उस वक्त लिए जब-जब लगा कि मैच अफगानिस्तान की टीम की हाथ से बाहर निकलता जा रहा है। वो ओमरजई ही रहे जिन्होंने अहम विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कराई और फिर आदिल राशिद का आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत का स्वाद चखाया।
ओमरजई ने इस मैच इंग्लैंड के उस बल्लेबाज को आउट किया जो मैच को जीता सकता था और वो 120 रन पर खेल रहा था। वो जो रूट थे और जब तक वो क्रीज पर थे अफगानिस्तान के लिए मैच निकालना मुश्किल था, लेकिन रूट को आउट करके ओमरजई ने मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने आखिरी वक्त पर जेमी ओवर्टन को भी आउट किया जो मैच को बदल सकते थे। इसके अलावा ओमरजई ने टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट को 12 रन पर जबकि खतरनाक जोस बटलर को 38 रन पर आउट किया। ओमरजई अफगानिस्तान की तरफ से आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बॉलर रहे।
ICC ODI टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/58- अजमतुल्लाह उमरजई बनाम इंग्लैंड, लाहौर CT 2025
4/30- मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, कार्डिफ WC 2019
4/34- फजलहक फारूकी बनाम श्रीलंका, पुणे WC 2023
4/34- शापूर जादरान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन WC 2015
इब्राहिम जादरान ने इस मैच में 6 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 146 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने। जादरान की पारी की जितनी तारीफ की जाए कम है, लेकिन इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने खूब संघर्ष किया और उनकी पारी भी शानदार रही। जो रूट ने इस मैच में 111 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 120 रन की बेहतरीन पारी खेली।