नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अब तक आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान टीम का हिस्सा होंगे। इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा की टेंशन जरूर बढ़ गई है।
फखर जमान इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में खेल रहे हैं। वह डेजर्ट वाइपर्स का हिस्सा हैं। गुरुवार को उनका सामना शारहजाह वॉरियर्स से था। शारजाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए थे। टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली थी।
91 रन का लक्ष्य डेजर्ट वाइपर्स ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की ओपनिंग जोड़ी ने यह काम किया। फखर जमान ने ताबड़तोड़ अंदाज बल्लेबाजी की। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 71 रन बनाए। इस पारी में सात चौके और चार छक्के जमाए। 182.05 के स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की।
फखर जमान अगर पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं तो उनका यह फॉर्म रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है। खासतौर पर यह बात की फखर जमान ने यह पारी उसी मैदान पर खेली है जहां भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने हैं। इससे पहले फखर जमान ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी वाली एमआई एमिरेट्स के खिलाफ पांच चौके और चार छक्के से 67 रन की पारी खेली। उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स ने 19.1 ओवरों में 161 रन बनाकर पांच विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली थी। फखर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल आयोजित हो रहा है। आईसीस टूर्नामेंट्स के लिए भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे का दौरा नहीं करेंगे। इसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी के भारत के सारे मैच दुबई में होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रस्तावित टीम काफी हद तक तय हो चुकी है।