नई दिल्ली। भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मौजूदा रॉयल लंदन वन-डे कप में दो शतक जड़ने के बाद भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। 35 वर्षीय खिलाड़ी पुजारा चेतेश्वर पुजारा ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ 119 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाने के बाद समरसेट के खिलाफ शानदार नाबाद 117 रन की पारी खेली। चार मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाकर वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल-
राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पुजारा को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ Ind vs WI भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। वह द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के लिए केवल 14 और 27 रन ही बना सके, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 209 रन से हार गई।
क्या बोले पुजारा-
पुजारा ने ससेक्स के यूट्यूब चैनल पर बताया कि “हां, रन बनाना अच्छा है। मैं हमेशा उन चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करता हूं, जो मैं कर सकता हूं और मैं जो भी मैच खेलता हूं उसमें हमेशा जितना संभव हो उतने रन बनाने के बारे में होता है। मैं अभी भी (भारत के लिए) चीजों की योजना में हूं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि जैसे ही मैं प्रथम श्रेणी मैचों में रन बनाना शुरू करूंगा, मैं टीम में वापस आ जाऊंगा, लेकिन मैं सिर्फ वर्तमान में रहने की कोशिश करूंगा, कोशिश करें और एक समय में एक ही मैच लें।”
टीम इंडिया में वापसीि की उम्मीद-
पुजारा को 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अगली सीरीज में जगह मिल सकती है। पुजारा ने कहा कि “हम अगले दो-तीन महीनों में कोई और टेस्ट मैच नहीं खेलने जा रहे हैं। अगली टेस्ट सीरीज दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में है, इसलिए अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन मैं कोशिश करूंगा और अगले कुछ मैचों पर ध्यान केंद्रित करूंगा और फिर चैंपियनशिप में जाने की कोशिश करूंगा क्योंकि हमारे पास सितंबर में कुछ महत्वपूर्ण चैंपियनशिप खेल आने वाले हैं। हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका है और यही हमारा मुख्य फोकस है।”