भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग की ‘मुख्यमंत्री कप’ प्रतियोगिता अन्तर्गत भोपाल की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नगर स्टेडियम व शारदा विहार स्कूल, ग्राम मिंडौरी, भोपाल में आयोजित की गई। जिसमें एथेलेटिक्स, व्हालीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, कुशष्ती खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विकासखण्ड फन्दा व बैरसिया के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 250 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल जोस चाको, द्वारा प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस अवसर पर मनीश वाजपेई, खेल प्रभारी, शारदा विहार स्कूल, श्री पाल, खेल प्रशिक्षक, शारदा विहार स्कूल, जे0पी0 सिंह फुटबॉल प्रशिक्षक, श्री अमित गौतम, एथेलेटिक्स प्रशिक्षक, पतिराज सिंह, कबड्डी प्रशिक्षक, श्री विनय कुष्ती प्रषिक्षक, कु0 शांति शर्मा, कु0 नीतू शर्मा, कुष्ती प्रशिक्षक बैरसिया एवं कु0 मीना नागर, युवा समन्वयक बैरसिया व फन्दा एवं बैरसिया से आये प्रशिक्षक व दल प्रभारी आदि विषेष रूप से उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करेगें, जिसमें भोपाल के अलावा सीहोर, विदिशा एवं राजगढ़ जिलों की टीमें भाग लेगी।