19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

क्लासिक ग्प् और ऑल स्टार्स डी.एफ.ए. लीग क्वार्टर फाईनल में

भोपाल। 24वीं डी.एफ.ए. (धर्मा फुटसाल एसोसिएशन) लीग फुटसाल के अन्तर्गत रविवार को, ई-1 अरेरा कॉलोनी मैदान पर ग्रुप-डी के 6 मैच खेले गए। पहला मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में क्लासिक ग्प् ने ऑल स्टार्स को 4-3 से हराया, इस कड़े मुकाबले में क्लासिक ग्प् की तरफ से वंश शर्मा ने 2, मोहम्मद इबाद ने 1, देवांश शर्मा ने 1 गोल मारा। ऑल स्टार्स की तरफ से अर्सलान अली ने 2, नादिर अली ने 1 गोल मारा। दूसरे मैच मे ब्लू पैंथर्स ने साकेत जूनियर्स को 8-0 से हराया। ब्लू पैंथर्स की तरफ से रोशन डांगी ने 3, वेद गुहा ने 2, रोहन परिहार ने 1, लक्ष्य ने 1 और सार्थक कटियार ने 1 गोल मारा। तीसरे मैच में ऑल स्टार्स ने ब्लू पैंथर्स को 5-1 से हराया। ऑल स्टार्स की तरफ से शफिन हसन ने 3, साहिब खान ने 1, नादिर ने 1 गोल मारा। ब्लू पैंथर्स की तरफ से इकलौता गोल कृष्णा खत्री ने मारा। चौथे मैच में क्लासिक ग्प् ने साकेत जूनियर्स को 11-0 से हराया। क्लासिक ग्प् की तरफ से मोहम्मद इबाद ने 3, वंश शर्मा ने 2, देवांश शर्मा ने 2, कनिष्क सिंह ने 2, भ्रिगु कनुगा ने 1 और मनन बिंदल ने 1 गोल मारा। पांचवे मैच में ऑल स्टार्स ने साकेत जूनियर्स को 17-2 से हराया। ऑल स्टार्स की तरफ से मो. अम्मार ने 4, अर्सलान अली ने 4, साहिब खान ने 3, तेजस मित्तल ने 1, दीप सक्सेना ने 1, नादिर ने 1 और ध्रुव श्रीवास्तव ने 1 गोल मारा। साकेत जूनियर्स की तरफ से अंशज कोसे ने 2 गोल मारे और 2 आत्मघाती गोल भी पडे़। छटवा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जो क्लासिक ग्प् और ब्लू पैंथर्स के बीच 1-1 से ड्रा रहा। क्लासिक ग्प् की तरफ से वंश शर्मा ने 1 गोल मारा। ब्लू पैंथर्स की तरफ से गोल कीपर रौनक साओजी ने 1 गोल मारा। गु्रप में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर क्लासिक ग्प् और ऑल स्टार्स ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। आयोजक टी.धर्मा राव ने बताया कि चारों क्वार्टर फाईनल्स 9 दिसम्बर को खेले जायेगें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles