– मुख्यमंत्री बोले- भोपाल में भी बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे
– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: भोपाल में भी क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे। मेरी बात बीसीसीआई के पदाधिकारियों हुई है। उन्होंने वन स्टेट वन स्टेडियम की बात कही थी। उस नियम के तहत प्रदेश में पहले से ही होलकर स्टेडियम इंदौर और माधव राव सिंधिया व रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर हैं। लेकिन भोपाल में भी स्टेडियम बन जाए तो क्या बुराई है। इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं सहीं, आईपीएल तो है। भेल के क्रिकेट स्टेडियम को भी संवारने की बात चल रही है। उसको भी संवारेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सोमवार को ओल्ड कैंपियन मैदान पर कही। वे 30वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इसके बाद उन्होंने बाकायदा ग्ल्वस पहनकर बलला थामा और कुछेक दर्शनीय शॉट खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान खेलमंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, बीडीसीए के प्रेसिडेंट ध्रुवनारायण सिंह, दिलीप बिल्डकॉन के एमडी दिलीप सूर्यवंशी, खेल संचालक रवि गुप्ता, डायरेक्टर जनसंपर्क अंशुल गुप्ता, आईईएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बीएस यादव, डिजिआना ग्रुप के सीएमडी तेजिंदर सिंह घुम्मन, स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो सिद्धार्थ चतुर्वेदी, फेथ क्लब के एमडी राघवेंद्र सिंह तोमर, डिजिआना के ग्रुप एडिटर रिजवान अहमद सिद्दीकी और भोपाल खेल पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे।
आज के मैच
एनएसटी बनाम अटल न्यूज
सुबह 9.00 बजे
जनसंपर्क बनाम विस्तारा न्यूज
दोपहर 12.00 बजे