29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ओरियण्टल काॅलेज और आईईएस काॅलेज जीते

भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा ओल्ड केम्पियन मैदान में आयोजित चौथी ओरियन्टल कप इंटर काॅलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्व प्रथम खेलो को बढावा देने एवं भोपाल शहर में खेलो के लिये विषेष योगदान देने वाले श्री जोष चाको जिला खेल अधिकारी भोपाल को सम्मानित किया गया उसके उपरांत प्रतियोगिता का उदघाटन दीपक जोषी मंत्री, तकनीकी षिक्षा, अरूणेष्वर सिंहदेव, संरक्षक एसपीजी, सुरेन्द्र नाथ सिंह विधायक मध्य विधान सभा, रमेष शर्मा गुटटु भैया पूर्व विधायक, प्रवीण ठकराल,चेयरमेंन ओरियण्टल ग्रुप, जोष चाको जिला खेल अधिकारी भोपाल, हर्षिल पोण्डा डायरेक्टर एम के पोण्डा ग्रुप ने सागर रायकवार की अध्यक्षता में किया कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया ।
आज प्रतियोगिता में 2 मुकाबले खेले गए जिसमें उदघाटन मुकाबला ओरिण्टल काॅलेज और मिलेनियम काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरिण्टल काॅलेज की टीम ने असीम खान के आतिषी 62 गेंदो में 118 और प्रतिक गुप्ता के 58 रनो की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये । मिलेनियम कालेज की और से गुडडन और राहुल ने 2-2 विकेट लिए । 240 रनो के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी मिलेनियम कालेज की टीम 18.5 ओवरो में महज 93 रनो पर आलआउट हो गई ओरियण्टल काॅलेज की और से प्रतिक ने 3, चिराग और अमन ने 2-2 विकेट लिए इस प्रकार यह मैच ओरियण्टल काॅलेज ने 118 रनो से जीता मैन आफ द मैच ओरियण्टल काॅलेज के असीम खान को दिया गया ।
2 मुकाबला आईईएस काॅलेज और एमकेपोण्डा काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम के पोण्डा की टीम 11.4 ओवरो में महज 41 रनो पर आलआउट हो गई आईईएस कालेज की और से प्रियरंजन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए 42 रनो का पीछा करने उतरी आईईस काॅलेज की टीम ने 10 ओवरो में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच आईईएस कालेज ने 9 विकेट से जीता मैन आफ द मैच आईईएस कालेज के प्रियरंजन को दिया गया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles