नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अभी तक अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड ने भारतीय टीम को सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रोहित ब्रिगेड के फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है। कॉलिंगवुड ने कहा कि इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी, फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और हैरी ब्रूक से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड भारत पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाएगा।
पॉल कॉलिंगवुड ने इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की दी सलाह:-
जोस बटलर
फिल्ट सॉल्ट
आदिल रशीद
जोफ्रा आर्चर
हैरी ब्रूक
गौरतलब हो कि इंग्लैंड टीम का मौजूदा विश्व कप में आगाज अच्छा नहीं हुआ था। ग्रुज स्टेज में इंग्लैंड का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। वहां, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड को एक-एक अंक मिले थे। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से धूल चटाई। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ वापसी की और 8 विकेट से जीत दर्ज की। नामीबिया को डकवर्थ लुईस के तहत 41 रन से हराया। सुपर-8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंजीड को 8 विकेट से मात दी, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे 7 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
आखिरी सुपर-8 में यूएसए को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अव्वल रही। उसके बाद सुपर-8 में अपने तीनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।