20.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024

CPL 2024: पंजाब किंग्स की स्वामित्व वाली सेंट लूसिया किंग्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर जीता मैच

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) का खिताब पंजाब किंग्स की स्वामित्व वाली सेंट लूसिया किंग्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर पहली बार जीता। इमरान ताहिर की कप्तानी में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेली। पिछले साल वह चैंपियन रही थी। ताहिर की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी सेंट लूसिया किंग्स को आखिरी 5 ओर में 66 रन चाहिए थे। उसके 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। 139 के टारगेट को डिफेंड करते हुए गयाना ने शानदार शुरुआत की और 10 ओवर के अंत तक सेंट लूसिया किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था। फाफ डुप्लेसिस, जॉनसन चार्ल्स, अकीम ऑगस्टे, टिम सीफर्ट आउट हो गए। रस्टन चेज और आरोन जोन्स की जोड़ी ने अगले 5 ओवर में सिर्फ 22 रन जोड़े तो हालत और खराब हो गई। (4.6 से 14.6 ओवर यानी 61 गेंदों तक एक भी बाउंड्री नहीं लगी।

कहां पलटा मैच

सेंट लूसिया किंग्स को 30 गेंद पर 66 रन चाहिए थे। 11 गेंद शेष रहते गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जीत हासिल की। 16वें ओवर से पहले थोड़ी देर मैच रुका। डेरेन सैमी ने रस्टन चेज और आरोन जोन्स को मैसेज भेजा और पलक झपकते मैच की स्थिति बदल गई। मोईन अली के ओवर में 27 रन बन गए। जोन्स ने मोईन के 16वें ओवर की पहली गेंद को 100 मीटर दूर छक्का मारा। तीसरी गेंद पर चेज स्ट्राइक पर आ गए।

रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन लुटाए

चेज की अटैक करने की योजना बिल्कुल साफ थी। मोईन अली की अगली 4 गेंदें 6, 4, 6 और 6 के लिए गईं। किंग्स को 24 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे।गयाना ने ड्वेन प्रीटोरियस का इस्तेमाल किया, जिन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे और सीफर्ट का अहम विकेट भी लिया था। इससे कोई फायदा नहीं हुआ और प्रीटोरियस को 2 छक्के लगे और रन बनना बंद नहीं हुआ। रोमारियो शेफर्ड के अगले ओवर में 18 रन बने। 18 ओवर के बाद स्कोर बराबर हो गया। 19 वें ओवर में टीम को 1 रन चाहिए थे। इमरान ताहिर ने दूसरी गेंद वाइड कर दी। चेज 22 गेंद पर 39 और आरोन जोन्स 31 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles