नई दिल्ली: कैरिबियाई प्रीमियर लीग में एक के बाद एक फैंस को धुआंधार पारियां देखने को मिल रही है। शुक्रवार को इस लीग में फैंस को एक जबरदस्त कैच भी देखने को मिला। ऐसा कैच जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। सीपीएल के पहले मैच में शुक्रवार को एंटीगा बारबुदा फैलकंस बनाम सैंट किट्स और नेविस पेटरिएट्स के बीच खेला गया।
मैच में एबीएफ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 14वें ओवर में टीम के स्टार बल्लेबाज सैम बिलिंग्स और ज्वेल एंड्रयू क्रीज पर थे। डोमिनिक ड्रेक ने यह ओवर डाला जिसकी आखिरी गेंद पर बिलिंग्स आउट हुए। इस विकेट का श्रेय ड्रेक्स से ज्यादा ओडियन स्मिथ को जाता है।
ओवर की आखिरी गेंद पर बिलिंग्स ने डीप स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला। ओडियन स्मिथ बाउंड्री पर ही थे। उन्होंने अपने दाएं ओर दौड़ लगाई और बाउंड्री के पास ही गेंद को रोका। गेंद को रोकने के बाद उनका बैलेंस बिगड़ा और ऐसा लगा कि उनका पैर बाउंड्री को छू जाएगा। ओडियन ने गेंद को हवा में उछाला। वह बाउंड्री पार गए और एक बार फिर मैदान में आककर कैच लपका।